युवा सेवाएं विभाग ने नशों और एडज़ के विरुद्ध शुरु की जागरूकता मुहिम : राणा सोढी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। युवा सेवाएं विभाग की तरफ से मिशन फतेह के अंतर्गत नौजवानों को नशे और एडज़ के खि़लाफ़ और ख़ूनदान के लिए प्रेरित करने के लिए ज़ोरदार ढंग से ऑनलाइन जागरूकता मुहिम शुरू की गई है। यह जानकारी देते हुये खेल और युवा सेवाएं संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि इस मुहिम के पहले दिन जिला होशियारपुर, कपूरथला, रूपनगर और एस.बी.एस. नगर जिलों के 2400 वालंटियर शामिल हुए जबकि बाकी जिलों के वालंटीयर आने वाले दिनों में इस मुहिम में शामिल होंगे। मंत्री ने बताया कि खेल और युवा सेवाओं संबंधी विभाग के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी का नेतृत्व में युवा सेवाओं के विभाग की तरफ से चलाई जा रही इस मुहिम से सम्बन्धित कोविड -19, एडज़ और ख़ूनदान विषयों पर ऑनलाइन कविज़ मुकाबले करवाए जा रहे हैं और विजेताओं को ई मेल के द्वारा ई सर्टिफिकेट भी भेजे जा रहे हैं।

Advertisements

इसमें भाग लेने वालों को 300 ई -सर्टिफिकेट रोजाना ई-मेल के द्वारा भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा सेवाएं विभाग के वालंटियर लोगों को सामाजिक दूरी अपनाने और मोबाइल फोनों पर कोवा एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इसके अलावा कोरोना -19 की जानकारी के लिए वटसऐप के द्वारा भी वालंटियरों की तरफ से आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अपनी जि़म्मेदारी तनदेही के साथ निभाई जा रही है जिससे लोग इस महामारी को फैलने से रोक कर आम जनता को बचाया जा सके। मिशन फ़तेह के अंतर्गत यूथ क्लबों /स्कूलों /कालेजों के वालंटीयर, आटो चालकों, रेहड़ी वालों पर रिक्शा चालकों को मास्क बाँट रहे हैं और उनको कोवा एप के लाभ बताते हुये डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here