ट्रांसपोर्ट कमेटी बनाने संबंधी पेरैंटस एसोसिएशन ने डी.टी.ओ. सौंपा मांगपत्र

memorendum-to-dto-hsp-parents

-स्कूल बसों की चैकिंग और नियमों की पालना हेतु एसोसिएशन विभाग के साथ खड़ी है-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पेरैंटस एसोसिएशन सेंट जोस्फ स्कूल होशियारपुर के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी मैडम जीवनजगजोत से मिला। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की ट्रांसपोर्ट कमेटी बनाने संबंधी एक मांग पत्र उन्हें सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह मठारू ने आग्रह किया कि पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग और माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जो सेफ स्कूल वाहन स्कीम बनाई गई है उसके तहत स्कूल में एक ट्रांसपोर्ट कमेटी होना अनिवार्य है। इस कमेटी में जिला ट्रांसपोर्ट विभाग, जिला पुलिस विभाग, स्कूल प्रिंसीपल और पेरेंटस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का होना लाजमी है। जोकि सैंट जोस्फ

Advertisements

स्कूल ने आज तक कोई कमेटी नहीं बनाई जिसके लिए पेरेंटस एसोसिएशन पिछले लगातार एक वर्ष से कमेटी बनाने के लिए अग्रह कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन स्कूल बसों के बढ़ रहे हादसों पर चिंता प्रगट करते हुए आज पेरेंटस एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट अधिकारी से अग्रीय किया है। पंजाब सरकार के इस फैसले को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे। इस मौके पर नरेश चड्डा, एडवोकेट विकास, एडवोकेट वर्मा, विपन सूद, हरमीत भोगल, सदीप सरोच, अमित भारद्वाज, दविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here