जैम्स स्कूल की छात्रा कशिश का नैशनल जूडो मुकाबले तथा अर्पित का परेड में बेहतरीन प्रदर्शन पर किया गया सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वासल एजुकेशन अपने स्कूलों के छात्रों को शिक्षा के साथ साथ खेलों एवं अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी लेते हुए भागेदारी लेने तथा उनका कौशल विकास करने के लिए हर संभव सुविधा तथा सहायता देने के लिए उग्रणी रहता है। किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान देकर प्रेरित करना भी इसी परंपरा का एक हिस्सा है।

Advertisements

वासल एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने जैम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में खेलों इंडिया के तहत करवाए गए वुमेन राष्ट्रीय जुडो मुकाबले-  जूडो लीग 2023-24 में कांस्य पदक जीत कर स्कूल तथा अभिभावकों का नाम रौशन करने वाली बारहवीं की छात्रा कशिश अरोड़ा को ग्याराह हज़ार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया। मौके पर कशिश अरोड़ा के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। गौरतलब है क्ि नैशनल लेवल तक पहुंचने के लिए कशिश ने ज़िला तथा राज्य स्तरीय कई मुकाबलों पर अच्छा प्रदर्शन कर विजय हासिल की। खेल व्रर्ष 2023-24 मै कशिश ने लगभग 17 मैेड़ल जीते है/

वासल एजुकेशन के सी.ई.ओ. राघव वासल ने दोनों छात्राओं तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा हमें खुशी है, हमारे स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ कर नई ऊँचाइयां छू रहे हैं। स्कूल में खेलों के लिए हर तरह की सुविधा तथा कोच उपलब्ध है जिसका फायदा बच्चों को मिल रहा हैं।

वासल एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने एक खास वकत्वय में कहा की आने वाला समय लडकीयों का है और वासल एजुकेशन हर तरह से छात्राओं को नई ऊँचाइयां छूने के लिए मदद करने के लिए प्रतिबध हैे। संजीव कुमार वासल ने अवगत करवाया की पिछले सत्र में वासल एजुकेशन ने 80 लाख रूपये की सकालरशिप दी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here