‘हर घर जैनरेटर हमारा’ है कैप्टन का नया नारा: रणजीत सिंह राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में पिछले 10 साल जब तक अकाली-भाजपा सरकार रही प्रदेश में बिजली के कटों के बारे में लोग भूल चुके थे। परन्तु जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई वैसे ही बिजली के कट लगने शुरु हो गए हैं। ऐसा लगता है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रदेश वासियों को नया नारा दे रहे हैं कि हम बिजली तो दे नहीं सकते तो ‘हर घर जैनरेटर हमारा’ का नारा दे दिया है। उक्त बात भाजयुमो के पूर्व जिला महासचिव रणजीत सिंह राणा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। रणजीत सिंह राणा ने कहा कि जब से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी है लोगों को बिजली कटों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। राणा ने कहा कि सरकार की बिजली को लेकर अपनाई जा रही पालिसी से लगता है कि कैप्टन सरकार ने इनवरटर और जैनरेटर कंपनियों के साथ सांठगांठ कर रखी है ताकि बिजली कटों से तंग जनता

Advertisements

जैनरेटर और इनवरटर लगाने को मजबूर हो जाए। ऐसा करके कैप्टन सरकार ने जनता का आर्थिक शोषण करने का नया तरीका इजाद कर लिया है। रणजीत राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां प्रदेश को निर्विघ्न बिजली मुहैया करवाने में नाकाम साबित होती है वहीं इसके राज में गुंडागर्दी का भी बोलबाला हो जाता है। जिससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस के राज में न तो जनता को मौलिक सुविधाएं मिलती हैं और न ही सुरक्षा के प्रति कांग्रेस गंभीर होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here