बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 141 युवाओं को मिला रोजगार

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। फिल्लौर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में सोमवार को 141 युवाओं का विभिन्न कंपनियों की तरफ से नौकरियों के लिए चयन किया गया। डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि इस रोजगार मेले में 193 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें तीन कंपनियों पुखराज हेल्थकेयर, बैक्टर फूड स्पैशिलिस्ट लिमिटेड और एलआईसी इंश्योरेंस की तरफ से हिस्सा लिया गया। इस रोजगार मेले में 193 युवाओं का नौकरियों के लिए चयन हुआ है और ऐसे आयोजन युवाओं की तकदीर बदलने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इन मेलों के जरिए रोजगार हासिल करने वाले युवा राज्य के आर्थिक-सामाजिक विकास में हिस्सेदार बनेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित इस तरह के मेले युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेलों के दौरान कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार की तरफ से जारी सुरक्षा माणकों का खास ध्यान रखा जा रहा है, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना और हाथ धोने जैसी सावधानियां बरती जा रही हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि 15 सितंबर मंगलवार को भी दो रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जोकि डीबीईई कार्यालय और बीडीपीओ रुडक़ा कलां में आयोजित होंगे। इसमें कई कंपनियां शामिल होंगी। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह www.pgrkam.com कॉम पर भी खुद का पंजीकरण करवाएं और इसके अलावा वह किसी भी जानकारी के लिए 90569-20100 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here