अंडर 18 में 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने वाले एथलीट गुरिंदरबीर सिंह सम्मानित

रिपोर्ट:- पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। 100 मीटर दौड़ को नौं सेकंड में पूरा करने के ख्वाब के साथ ट्रैक में सख्त मेहनत के साथ अंडर 18 में 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले गुरसिख नौजवान गुरिंदरबीर सिंह का गाँव पतियाला के निवासियों ने दिल खोलकर स्वागत करते हुए सम्मान किया। पिछले लगातार चार साल से सीबीएसई में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय चैंपियन गुरिंदरबीर सिंह ने पिछले दिनों जेएमसी स्टेडियम हैदराबाद में एथलैटिक फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से करवाई गई 14 वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जहां गुरिंदरबीर ने दौड़ को 10.74 में पूरा करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ा। राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Advertisements

अपने नाम करने वाले गुरिंदरबीर सिंह अब नैरोबी में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के साथ-साथ 20 से 23 मई को थाईलैंड में होने वाली एशियन यूथ चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेगा। प्राइमरी शिक्षा गुरुनानक मिशन स्कूल भोगपुर से ग्रहण करते समय अध्यापक सरवन सिंह के मार्ग दर्शन से एथलेटिक के गुर सीखने वाले गुरिंदरबीर सिंह मौजूदा समय में कैम्ब्रिज स्कूल जालंधर में प्लस वन की पढ़ाई करने के साथ-साथ खालसा कालेज के कोच सरबजीत सिंह हैप्पी के मार्ग दर्शन में सख्त मेहनत कर रहा है। गुरिंदरबीर ने इस दौरान बताया कि उसका निशाना भी हरेक खिलाड़ी की तरह ही ओलपिंक मैडल हासिल करना तो है ही उसी के साथ वह 100 मीटर दौड़ को नौं सैकेंड में पूरा करने वाला पहला भारतीय बनना चाहता है। जिसके लिए वे जी तोड़ मेहनत कर रहा है। उसको अपने इस मिशन में माता-पिता

व स्कूल के साथ-साथ पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोट्र्स का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। गाँव निवासियों की ओर से उसको सम्मानित करते समय गुरिंदरबीर के पिता हैड कांस्टेबल कमलजीत सिंह, माता रुपिंदर कौर, दादी चरण कौर ने कहा की उन्हें अपने बच्चे पर गर्व है। इस दौरान गुरमेल सिंह, सोहन सिंह, परमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, काबल सिंह, सुरिंदर सिंह, खुशवंत सिंह, मंजीत सिंह, ओंकार सिंह व अन्यों ने गुरिंदरबीर को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके गांव के सपूत ने उनके गांव के नाम को ऊंचा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here