5 से 9 मई तक राजासांसी में होगी हवाई फौज की भर्ती रैली

air-force-non-tehnical-rally-raja-saansi-2017

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि राजासांसी अमृतसर में हवाई फौज में एयरमैनज की भर्ती के लिए रैली 5 मई से 9 मई तक की जा रही है। जिसमें होशियारपुर जिले सहित पंजाब के 10 जिलों के नौजवान भर्ती हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन जिलों में होशियारपुर के अलावा अमृतसर, मुक्तसर फिरोजपुर, मोगा , तनरतारण, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर और फरीदकोट शामिल है। उन्होंने बताया कि एयरमैन की

Advertisements

यह भर्ती गैर-तकनीकी वर्ग में की जाएगी। जिलाधीश ने बताया कि 7 जुलाई 1997 से 20 दिसंबर 2000 बिचकार जन्म लेने वाले नौजवान, जो किसी भी विषय में 50 फीसदी नंबरों के साथ बारहवीं पास हो और उनके अंग्रेजी में से 50 फीसदी अंक हो, वह रैली में शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का कद 152.2 सैटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि हर एक उम्मीदवार को लिखती टैस्ट से पहले शरीरिक टैस्ट पास करना जरुरी होगा और 1.6 किलोमीटर दौड़ 5 मिनट 40 सैकेंड में पूरी करने वाले नौजवान ही शरीरिक टैस्ट में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार शरीरिक टैस्ट पास कर लेंगे, उनका लिखती टैस्ट लिया जाएगा और एन.सी.सी.पास करने वाले उम्मीदवारों को विशेष तरजीह भी दी जाएगी। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि जिले सहित 5 जिलो अमृतसर,

मुक्तसर, फिरोजपुर और मोगा के उम्मीदवारों का शरीरिक टैस्ट 5 मई को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती का कार्य सुबह 5 बजे से शुरु होगा। उन्होंने बताया कि हवाई फौज द्वारा दी जानकारी अनुसार सभी उम्मीदवार भागने के लिए स्पोटर्स किट, डोमीसाईल सार्टीफिकेट, जन्म तिथि प्रमाण के लिए मैट्रिक सार्टीफिकेट, बारहवीं कक्षा का सार्टीफिकेट, नंबर कार्ड और एन.सी.सी. सार्टीफिकेट आदि असली व साथ इनकी 4-4 फोटो कापिया लेकर जाए। इसके अलावा 10 नई पासपोर्ट साईज फोटो, पैंसिल, काला, नीला बाल पैन, रबड़, शापनर, गम आदि लेकर समय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तरनतारण, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर और फरीदकोर्ट जिलों के उम्मीदवार का टैस्ट 7 मई को लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here