चीन की मदद से धारा-370 वापिस लाने का फारुख अब्दुल्ला का बयान देशद्रोही सोच का सबूत: खन्ना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह के आपत्तीजनक बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि भविष्य में चीन के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में धारा 370 पुन: लाई जाएगी, को शर्मनाक बयान बताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने इसे उनकी देशद्रोही सोच का सबूत करार दिया है। खन्ना ने कहा कि ऐसे नेता धारा 370 की आड़ में अपने निजी स्वार्थों को पूरा कर रहे थे। धारा 370 के हटने से पहले न तो प्रदेश में कोई विकास हुआ था और वहां के लोग भी डर के साए में जीवन जी रहे थे। विस्थापितों को जम्मू कश्मीर में सम्मान का जीवन जीने की आजादी नहीं थी।

Advertisements

खन्ना ने कहा कि भाजपा की सरकार केन्द्र में आने के बाद धारा 370 हटी और प्रदेश का विकास भी हो रहा है। प्रदेश में रहने वाले विस्थापितों के माथे से रिफ्यूजी शब्द का कलंक समाप्त हुआ तथा उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। खन्ना ने कहा कि भारत और चीन के मध्य हालातों के मद्देनजर फारुख अब्दुल्लाह द्वारा चीन के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में धारा 370 वापिस लाने का बयान फारुख की देश तथा संविधान विरोधी सोच को दर्शाता है। खन्ना ने कहा कि फारुख अब्दुल्लाह जैसे नेता भारत में संवैधानिक पद पर होते हुए भी संविधान के खिलाफ बोलते हैं जो कि देश और संविधान का अपमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here