पेडा के सहयोग से नगर निगम में ऊर्जा की बचत के बारे में एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से बड़ी इमारतों में ऊर्जा के सुचारु प्रयोग संबंधी शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के सहयोग से ऊर्जा कुशलता ब्यूरो की ओर से स्थानीय नगर निगम में एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया गया। इस प्रोग्राम में ऊर्जा बचत बिल्डिंग कोड-2017 के अंतर्गत ऊर्जा बचत की जरुरत पर जोर दिया गया। पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के बोर्ड आफ गर्वनर सुशील मल्होत्रा, जो कि प्रोग्राम के विशेष मेहमान थे, ने ट्रेनिंग के दौरान मौजूद अधिकारियों को आधुनिक तकनीकों से परिचित होने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि वे ऊर्जा की बचत से संबंधित तकनीकों के बारे में जानते होंगे तो ऊर्जा के सुचारु प्रयोग को अमली जामा पहनाया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऊर्जा का जरुरी प्रयोग ही करना चाहिए व बड़ी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि सर्मथा के मुताबिक जरुरी ऊर्जा का उत्पादन सौर ऊर्जा के माध्यम से किया जा सके। ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर ने बिल्डिंगों में ऊर्जा के सुचारु प्रयोग संबंधी अलग-अलग ढंग व तरीकों पर प्रकाश डालते हुए इस संबंधी कई अहम अध्ययन पेश किए। इस मौके पर नगर निगम के एस.ई रंजीत सिंह, एक्सियन कुलदीप सिंह के अलावा अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here