अतिरिक्त जि़ला चुनाव अधिकारी ने मोबाइल वैन हलका उड़मुड़ को किया रवाना, वोट बनाने, कटवाने बारे लोगों को करेगी जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ले में शुरू हुए वोटर सूचियों के विशेष संशोधन सम्बन्धित आम लोगों को जागरूक करने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर -कम -अतिरिक्त जि़ला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पंचाल की तरफ से आज विशेष मोबाइल वैन को विधानसभा हलका 41 -उड़मुड़ क्षेत्र के लिए स्थानीय जि़ला प्रशासकीय कांपलैक्स में से रवाना किया गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों पर शुरू हुए विशेष संशोधन दौरान रवाना की गई वैन का उद्देश्य हलका उड़मुड़ में लोगों को वोट बनवाने, वोट कटवाने और वोट में किसी किस्म के संशोधन करवाने से सम्बन्धित अपेक्षित जानकारी देना है और यह वैन 15 दिसंबर तक हलके में रहेगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार योग्यता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर वोटर सूचियों के विशेष संशोधन का काम शुरू हो चुका है जो 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 5 और 6दिसंबर को बूथ स्तर अफसरों की तरफ से पोलिंग बूथों पर उपस्थित रह कर आम जनता से वोट बनाने के लिए फार्म प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन व्यक्तियों की उम्र 1जनवरी 2021 को 18 साल या अधिक हो वह 5 और 6 दिसंबर को पोलिंग बूथों पर जाकर या वैबसाईट  www.voterportal.eci.gov.in  या फिर वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा फार्म नं: 6 अप्लाई करके अपनी वोट बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि और ज्यादा जानकारी के लिए कॉल सेंटर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here