संस्कृत महाविद्यालय चकमोह में ऑनलाइन 10 दिवसीय संस्कृत सम्भाषण वर्ग का शुभारम्भ

चकमोह (द स्टैलर न्यूज़)। संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा विश्वनाथ महाविद्यालय में आॅनलाईन माध्यम से दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण वर्ग आयोजन किया जा रहा है। दस दिवसीय वर्ग के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वीरेन्द्र शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें शास्त्रों के अध्ययन के साथ ही संस्कृत में सम्भाषण भी करना चाहिए। इस अवसर पर संस्कृत भारती के हमीरपुर जिला संयोजक निकुराम, संस्कृत महाविद्यालय चकमोह के आचार्य डा. बलवीर शर्मा भी उपस्थित रहे। वर्ग में संस्कृत महाविद्यालय के 42 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं।

Advertisements

वर्ग में अध्यापन का कार्य संस्कृत भारती के कार्यकर्ता देवांश कृष्ण एवं हमीरपुर जिला के शिक्षण प्रमुख नीरज कुमार कर रहे है। संस्कृत भारती देवभूमि हिमाचल में जन जन तक संस्कृत को पहुंचाने के लिए तत्पर है। हिमाचल में वर्तमान काल मे प्रत्येक जनपद में संस्कृत भारती द्वारा 11 संस्कृत सम्भाषण वर्गों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें संस्कृत भारती के 25 स्वयंसेवी विविध आॅनलाइन माध्यम से शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here