परिवारिक मैंबरों ने स्व. कपिश सूद की आंखें रोटरी आई बैंक को दान की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्थानीय मोहल्ला सुखदेव नगर के रहने वाले सव. कपिश सूद (25)की आंखें आज उनकी मौत के बाद परिवारिक मैंबरों ने रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी को दान की और इस समय आंखें लेने की प्रर्किया डा. थिंद आई बैंक जालंधर के डा. सौरव मित्तल और उनकी टीम ने पूरी की। इस समय कपिश सूद के पिता राकेश सूद ने कहा कि हमारा बेटा हमेशा समाज सेवा के लिए तैयार रहता था और हर किसी के दर्द को वह अपना दर्द समझता था लेकिन बहुत ही छोटी आयु में मौत उसे हमारे से छीनकर ले गई, उन्होंने कहा कि भले ही आज हमारा बेटा हमारे बीच नहीं है लेकिन हम चाहते है कि वह किसी जरूरतमंद के जरिए इस दुनिया को देखे और इसी कारण परिवार ने कपिश सूद की आंखें रोटरी आई बैंक को दान करने का फैसला लिया है।

Advertisements

इस समय रोटरी आई बैंक के प्रधान जे.बी.बहल और संजीव अरोड़ा ने कहा कि जलद ही कपिश सूद की आंखें अंधेपन से पीडि़त किसी व्यक्ति को ट्रांसपलांट की जाएगी तां जो किसी की अंधेरी जिंदगी एक वार फिर रौशन हो सके। इस समय एकता सूद, दिनेश सूद, सुनीता सूद, महेश चंद्र, पंडित दर्शन कुमार, रवी मोहन जैन, तरसेम लाल सूद, विजय अरोड़ा, कुलदीप सिंह, संजीव अरोड़ा और रजिंदर मोदगिल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here