विजय सांपला ने जारी की होशियारपुर-वृंदावन-आगरा तक चलने वाली ट्रैन की समय सारणी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अनुसूचित  जाति  आयोग के चेयरमैन विजय सांपला को संयुक्त निदेशक (कोचिंग) रेलवे बोर्ड से प्राप्र्त  पत्र अनुसार सांपला ने बताया कि होशियारपुर निवासियों  की जोरदार मांग पर देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और रेलवे विभाग ने जो  होशियारपुर  से वृन्दावन धाम के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय  लिया है, वह सराहनीय निर्णय है। जिसके लिए वह होशियारपुर की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि पत्र के मुताबिक 26 अगस्त को चलने वाली ट्रेन  होशियारपुर से 14012 रात 10:25 वजे चलेगी जो श्री वृन्दावन के लिए मथुरा स्टेशन पर लगभग सुबह 10:00 बजे पहुंच जाएगी और आगरा सुबह 10:50 वजे पहुंचेगी। 

Advertisements

इसी प्रकार आगरा से 14011 शाम 7:10 वजे चलेगी जो श्री वृन्दावन पहुंच कर लगभग रात 8:00 बजे  वृन्दावन से चलेगी जो होशियारपुर सुबह 9:20 बजे  पहुंचेगी। श्री सांपला ने कहा की इस ट्रेन  के चलने से उन्हें अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि छोटी काशी कहे जाने वाले होशियारपुर के धार्मिक लोगों और धार्मिक संस्थाओं के ट्रेन चलाने  की मांग को पूर्ण करने में  मैं होशियारपुर की जनता दुवारा दी गयी ताकत के बल पर सहयोग कर पाया। उन्होंने कहा कि  इस ट्रेन के चलने से श्री वृन्दावन धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी और आर्थिक रूप से भी फायदेमंद होगी। वहीं इतिहासिक नगरी आगरा आना-जाना भी लोगों के लिए सुविधाजनक और आसान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here