जिले में सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम, पूरी तरह अलर्ट है होशियारपुर पुलिस: एसएसपी माहल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसान आंदोलन की आड़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में असामाजिक तत्वों की तरफ से फैलाए गए अराजकता के माहौल को लेकर पूरे देश में इन लोगों के खिलाफ रोष की लहर पाई जा रही है। दूसरी तरफ घटना के एक दिन बाद ही दिल्ली व यू.पी. के अलग-अलग बार्डरों पर संघर्षरत किसानों को हटाने के लिए सरकार के आदेशों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसके चलते गाजीपुर, सिघु बार्डर सहित अन्य सीमाओं पर किसानों को आंदोलन खत्म कर वहां से उठने की चेतावनी दे दी गई है तथा गाजीपुर बार्डर पर किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को समर्पण करने के लिए पुलिस द्वारा कहा गया है। लेकिन राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह मर जाएंगे लेकिन समर्पण नहीं करेंगे तथा न ही हटेंगे। दिल्ली व यू.पी. की सीमाओं पर बढ़ते तनाव के चलते जिला पुलिस होशियारपुर द्वारा भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि वह दिल्ली एवं यू.पी आला कमान के साथ-साथ प्रदेश अधिकारियों के संपर्क में हैं तथा जिले में पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो हमारे यहां स्थिति नियंत्रण में है। सोशल मीडिया के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले संदेशों एवं वीडियो पर भी नजऱ बनाई जा रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह के कारण माहौल खराब न हो सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सोशल मीडिया पर आने वाले संदेशों पर विश्वास न करें तथा आपसी भाईचारा कायम रखते हुए जिले में अमन एवं शांति बनाए रखें। जिला पुलिस प्रमुख ने साफ किया कि जिले में किसी को भी अमन शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here