सीआईए स्टॉफ ने हैरोइन सहित नंबरदार हरप्रीत व अध्यापक वरिंदरजीत को किया गिरफ्तार

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। सीआईए स्टॉफ अमृतसर द्वारा एक दो नशा तस्करों को 300 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए सीआईए स्टॉफ इंचार्ज इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एसआई रेशम सिंह ढिल्लों द्वारा जब गांव सुलतान विंड के नजदीक स्पैशल नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तो गुप्त सूचना मिली कि जालधर की तरफ से आ रही एक कार नं पीबी 46 एसी 8330 को रोककर एसीपी हरमिंदर सिंह संधू की उपस्थिति में तलाशी की तो कार में सवार दो व्यक्तियों के पास से 300 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

Advertisements

जिनकी पहचान वरिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र मनजीत सिंह गली शिंदो वाली पट्टी और नंबरदार हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मनहाला जय सिंह के तौर पर हुई। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज करके मानवीय अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल किया गया व पूछताछ दौरान उनसे अहम खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आरोपी वरिंदरजीत जोकि सरकारी प्राईमरी स्कूल धगाणा पट्टी में अध्यापक के तौर पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here