चाइना डोरी पशु, पक्षी और मानव जीवन के लिए खतरा, इसके प्रयोग से करें परहेज: कुलविंदर बब्बू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रशासन की तरफ से दिए गए आदेशों की पालन को अनदेखा करते हुए प्लास्टिक की डोर धड़ल्ले से बिक रही है तथा इससे आए दिन कोई न कोई घटना का शिकार हो रहा है। उक्त बात समाज सेवी कुलविंदर सिंह बब्बू ने कल 16 बसंत पंचमी पर सभी नौजवान व बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह चाइनीज डोर का इस्तेमाल बिलकुल न करें और आपके मोहल्ले में अगर कोई दुकानदार चाइनीज डोर बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। कुलविंदर बब्बू ने कहा कि चाइना डोरी पशु, पक्षी और मानव जीवन के लिए खतरा है पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर के प्रयोग से यह डोर बिजली की हाई वोल्टेज तार को छू सकती है और मृत्यु का कारण भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि यह डोर जान व माल दोनों के लिए हानिकारक है।

Advertisements

इससे मानव ही नहीं पक्षियों को भी खतरा है और आसानी से न कटने वाली चाइनीज डोर आसमान में उड़ते पक्षियों के पंख व गर्दन तक काट डालती है। यह परिंदों के लिए भी खतरनाक है। सामान्य धागे के मुकाबले चाइनीज धागा काफी मजबूत होता है। कुलविंदर बब्बू ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दुकानदार जो प्लास्टिक की डोर बेचते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करें और परिजनों को भी अपने बच्चों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here