श्रद्धालुओं ने बड़ी तादाद में विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर किया जलाभिषेक

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज तलवाड़ा क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव के जयकारों की गूँज से वातावरण शिवमय हो गया। श्री पंडायणं के प्राचीन श्री शिव मंदिर, सेक्टर-1 के श्री विश्वकर्मा मंदिर, सेक्टर-3 के श्री लक्ष्मी नारयण मंदिर, पौंग डैम के ऐतहासिक शिव मंदिर, दरबार बाबा घाटी, अजय पाल मंदिर टेरेस रोड सहित अन्य मंदिरों में भगवान् शिव जी को जलाभिषेक किया गया। श्री पंडायन के श्री शिव मंदिर जो एक ऐतहासिक स्थल है बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर जलाभिषेक किया और भगवान शिव का आसीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisements

सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारे सजी रही और भगवान शंकर के भजनों से कीर्तन मंडलियों द्वारा मंत्रमुग्ध किया गया। इस अवसर पर श्री पंडायन शिव मंदिर कमेटी के प्रधान जगदीश कुमार, सचिव राम आसरा, कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, सदस्य विजय कुमार ,दविंदर बबली विकेश विक्की, गुरमुख सिंह, सोहन सिंह ,कप्तान संसार चंद समेत सारी टीम ने मंदिर के प्रबंधों को संभाल रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here