सलेरन के दलदल में फंसी 3 गायों को नौजवानों ने कड़ी मशक्कत से निकाला, करवाया जा रहा इलाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सलेरन डेम के पिछली तरफ पानी खड़ा रहने के कारण बने दलदल में फंसे आवारा पशुओं की मदद के लिए गांव के कुछ युवकों ने साहस दिखाया और खुद की जान को खतरे में डालकर उन बेजुबान जानवरों की मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं ने उन गौधन को दलदल से बाहर निकाला लेकिन अभी भी कई जानवर वहीं फंसे हुए हैं।

Advertisements

जानकारी देते हुए युवाओं ने बताया कि उनका जंगली घास देखने का काम है तथा जब वह अपने काम के लिए जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि 2 गाय और एक बछड़ा दलदल में बुरी तरह से फंसा हुआ था, जिन्हें उन 5-6 नौजवानों ने मिलकर बाहर निकाला और इलाज करवाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें किसी भी एनजीओ की सहायता नहीं मिली उन्होंने अपने दम पर ही गऊओं का इलाज करवाया। उन्होंने कहा कि वह 3 दिन से दलदल में फंसे हुए थे, और उनकी निगह उनपर न पड़ती तो वह मर जाती। उन्होंने कहा कि गुरबचन सिंह सिद्धू छावनी कलां, जसवीर सिंह बिलासपुर, दीपू, मनजोत, बिल्ला नंगल शहीदां, संजोत आदि ने गऊओं की मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here