45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण के लिए चलाया जाएगा अभियान: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सरकारी व सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में जाकर कोविड बचाव संबंधी वैक्सीनेशन करवा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह के अंदर प्रशासन की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु के अलग-अलग वर्गों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की जा सके। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में कोविड टीकाकरण संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों व अलग-अलग एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा भी मौजूद थे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर की कैटागिरी में शामिल पत्रकार भी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रोडवेड ड्राइवरों व स्टाफ, होटल, मैरिज पैलेस, शराब के ठेके में काम करने वाले मुलाजिम, गैस डीलर व उनके मुलाजिम, पैट्रोल पंप का स्टाफ, राशन डिपो होल्डर, मंडियो में काम करने वाली लेबर, आढ़ती, बी.एस.एन.एल, पावर काम के मुलाजिम भी कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा उक्त कैटागिरी से संबंधित लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण नि:शुल्क किया जा रहा है जबकि सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में प्रति डोज 250 रुपए के हिसाब से लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कैमिस्ट एसोसिएशन, व्यापार मंडल, शापकीपर्स एसोसिएशन, बार एसोसिएशन व अन्य अलग-अलग कैटागिरियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर विशेष कैंप लगवा कर भी वैक्सीनेशन की जाएगी। उन्होंने बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन लगवाने संबंधी वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें ताकि कोविड के फैलाव को कम से कम समय में रोका जा सके।

इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रजनीश कौर के अलावा आई.एम.ए के जिला अध्यक्ष डा. हरीश बसी, रमन कपूर व विभिन्न एसोसिएशन व संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here