स्कूलों में अवकाश के दौरान विद्यार्थी डिटेल कांसेप्ट के साथ कर रहे स्टॅडी, ऐप से करवाई जा रही है पढ़ाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के फैलाव से बचने के लिए स्कूलों में किए गए अवकाश के बीच बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव ना पड़े इसलिए अध्यापक प्रयत्नशील है। सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर के अध्यापक मोबाइल एप्लीकेशन के सहारे विद्यार्थियों की पढ़ाई करवा रहे हैं इसकेलिए उन्होंने बकायदा अध्यापकों और विद्यार्थियों के ग्रुप भी बना रखे हैं । स्कूल प्रमुख रविंद्र पाल सिंह, परमजीत कौर, गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह, रजनीश गुलियानी ने बताया कि पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए स्कूलों ने दोबारा ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है ।ऑनलाइन तरीके से शुरू हुई पढ़ाई को लेकर बच्चों को नये तरीके का अनुभव हो रहा है। बच्चे नये उत्साह के साथ नये सत्र का स्वागत करने को भी तैयार हैं।

Advertisements

अभी तक मोबाइल में केवल गेम जानने वाले बच्चे पहली बार मोबाइल के अलग मायनों से भी परिचित हो पाएं हैं। ऑनलाइन पढाई, ऐप के जरिए क्रिएटिव तरीके से पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होती है। शिक्षक जहां विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रहा है है। वहीं विद्यार्थी ग्रुप से जुडक़र मोबाइल, लैपटॉप पर वीडियो कॉलिग के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन इस तरह की कवायद प्रारंभ करके विद्यार्थियों को घर बैठे की शिक्षा दे रही है। ऑनलाइन विद्यालय ने बच्चों को सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं इसके साथ विद्यार्थियों को कक्षावार वर्ग में बांट दिया गया है। प्रत्येक विषय के शिक्षक समयनुसार बच्चों को विषयवार पढ़ाई करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here