पंजाब में संग्रहालय 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे

चंडीगढ़, 25 मार्च: राज्य भर में कोविड-19 मामलों में अचानक हुई वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल, 2021 तक आम लोगों के लिए संग्रहालयों को बंद करने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ जारी प्रैस बयान में पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों की पालना करते हुए श्री आनन्दपुर साहिब में स्थित विरासत-ऐ-खालसा को भी तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा।

Advertisements

सिख विरासत और संस्कृति के इस विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय में सार्वजनिक प्रवेश करने पर सख़्ती से पाबंदी होगी।
आम लोगों को यह भी अपील की गई है कि वह इस घातक वायरस के और बढऩे को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह/हिदायतों की सख़्ती से पालना को यकीनी बनाएं।

श्री आनन्दपुर साहिब में होला महल्ला समागमों में हिस्सा लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपील की गई है कि वह बड़ी संख्या में एक जगह एकत्रित न हों। सभी हर समय मास्क लगा कर रखें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनीटाईज़ करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here