मीनू सेठी ने वार्ड वासियों के साथ लगवाया कोविड टीका, शहरवासियों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के वार्ड नंबर 13 से पूर्व पार्षद मीनू सेठी ने अपनी अगुवाई में अपने वार्ड वासियों के साथ कोविड वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर मीनू सेठी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को पहले तो सरकार की तरफ से जारी की गई हिदायतों का पालन करना चाहिए जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना, बार-बार हाथ धोना आदि सहित घर से बाहर जाते समय एहतियात का पालन करना। इस मौके पर मीनू सेठी ने कहा कि वह शुरू से ही अपने वार्ड वासियों की भलाई के लिए प्रयासरत हैं तथा इसी के तहत उन्होंने अपने वार्ड वासियों को इस भयंकर वायरस से बचाने के लिए उन्हें प्रेरित किया और कोविड का टीकाकरन करवाने के लिए अपने साथ एसडी कालेज में लगाए गए कोविड टीकाकरन कैंप में पहुंचकर टीका लगवाया।

Advertisements

इस मौके पर मीनू सेठी ने वार्ड वासियों एवं समस्त शहरवासियों से अपील की कि प्रतिदिन जिले में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए, और अपना व अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए। मीनू सेठी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं की ऐसी पहल से समाज का भला होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि पिछले साल कोविड की विभीषिका के दौरान कॉलेज की तरफ से मास्क और सैनेटाइजर का वितरण व्यापक स्तर पर किया गया और इस महामारी से जागरूक किया गया। इस मौके पर मीनू सेठी ने हेमा शर्मा, चतुर्रभुषण जोशी, सचिव गोपाल, प्रिंसीपल डा. नंद किशोर और स्टाफ के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पायल, मनीषा सैनी, दीपक सैनी, मयूरी, तन्वी, सुषमा देवी, रेणु बाला, गुरदेव कौर, कमलेश देवी, कुसुम लता, परमजीत, कुलविंदर बिट्टू, पूनम, कुलविंदर सिंह, राजेश, कृष्णा, त्रिशला, किरण सैनी, ऊषा देवी, सुखदेव, पलविंदर कौर, मानसी, राजीव कुमार, कमलजीत सैनी, सरबजीत कौर, पल्लवी, स्वरन कौर, गीता, मोहिंदर कौर, जानकी देवी, बिमला देवी, पंडित जनक राज, शीला देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here