विधायक मेहता को नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल, बिना मास्क पहने ही पहुंच गए कार्यक्रम में

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: राकेश कुमार। पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रही है और सरकार इसके प्रति जागरूकता के लिए कमी कार्यक्रम चला रही है। वहीं सत्तारूढ़ एनडीए के घटक भाजपा विधायक बिना मास्क के ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नहीं करते हैं। बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड के रेलवे गुमटी 22 बी के समीप रेलवे मैदान में खिलाडिय़ों को कप वितरण कर रहे सत्तारूढ़ एनडीए विधायक सुरेन्द्र मेहता कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां विधायक बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए।

Advertisements

एक तरफ राज्य सरकार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर रोज कुछ न कुछ दिशा-निर्देश जारी कर रही है और सोशल डिस्टेंस में रहकर कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीज़ों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्थानीय विधायक का यह कारनामा सरकार के कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े करती है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पूर्व बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। लेकिन बछवाड़ा विधानसभा के विधायक इससे अनभिज्ञ होकर सोशल डिस्टेंसिंग से बेखबर बिना मास्क के कार्यक्रमों में शामिल हो जाते हैं। सीपीआई नेता प्यारे दास कहते हैं कि सता में बैठे लोगों के लिए कोई संक्रमण महामारी नहीं है जबकि आम लोगों को संक्रमण महामारी के नाम पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here