क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? कोर्ट 10 मई को सुना सकता हैं फैसला

दिल्ली (द स्टलैर न्यूज़)। दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 मई को अपनी फैसला सुनाएगा। इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद आज अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत मामले सुनवाई के बाद बेंच से उठते समय जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी के वकील से कहा कि वह 10 मई यानी शुक्रवार को मामले पर आदेश दे सकते हैं। जस्टिस संजीव खन्ना ने एएसजी एसवी राजू को शुक्रवार को अपनी दलीलें देने के लिए तैयार रहने को कहा हैं। कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अंतरिम आदेश पारित कर सकते हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here