मांगों के समर्थन में एकजुट हुए गैस्ट फेक्लिटी, सरकार से नौकरी सुरक्षित रखने की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के गैस्ट फेक्लिटी अध्यापकों द्वारा सरकारी कालेज गैस्ट फेक्लिटी असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन पंजाब की मांगों का समर्थन किया गया। कालेज गैस्ट फेक्लिटी असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन पंजाब द्वारा पंजाब सरकार से मांग की गई कि राज्य के सरकारी कालेजों में लंबे समय से काम कर रहे गैस्ट फेक्लिटी अध्यापकों के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय न किया जाए। अध्यापकों द्वारा कहा गया कि सरकारी कालेज में जब कम तनख्वाह पर कोई काम करने को मंजूर नहीं था तो हमारी तरफ से काम किया गया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ सरकार घर-घर रोजग़ार मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की नीतियां गैस्ट फेक्लिटी अध्यापकों के जीवन और परिवार के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। इस अवसर पर कालेज गैस्ट फेक्लिटी असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन के प्रधान डा. रविंदर सिंह मानसा द्वारा सरकार से मांग की कि राज्य के सरकारी कालजों में काम कर रहे 962 गैस्ट फेक्लिटी अध्यापकों की नौकरी सुरक्षित रखी जाए। इस दौरान उनके द्वारा अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया गया। इस अवसर पर हरजिंदर कुमार, शेखर कुमार, हरमिंदर कौर, अमृतदीप कौर, पलविंदर कौर, सरिता, तेजिंदर सिंह, गुरमिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here