होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फगवाड़ा रोड़ पर स्थित दाना मंडी जरा सी बरसात से ही नर्क का रुप धारण कर गई। पानी की निकासी न होने के कारण बारिश का पानी मंडी की सडक़ों पर जमा हो गया। जिससे मंडी में पहुंचने वाले आढ़तियों, किसानों, व्यापारियों एवं अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल भराव से जहां पूरा दिन कामकाज प्रभावित रहा वहीं मंडी बोर्ड द्वारा मंडी में किए गए प्रबंधों की भी पोल खुल गई। हालांकि अधिकारी समस्या को जल्द से जल्द दूर करवाने की बात कर रहे हैं, मगर मौजूदा हालातों से लगता ही नहीं कि मंडी में व्यवस्थाओं को सुचारु करने की तरफ किसी ने गंभीरता से ध्यान दिया होगा। जिसके चलते जरा सी बारिश दाना मंडी में आफत बन जाती है। एक तरफ जहां सफाई व्यवस्था की कमी के कारण गंदगी से सांस लेना भी दूभर बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ जन भराव की समस्या जले पर नमक छिडक़ने के समान है। होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष तरसेम मोदगिल ने बताया कि मंडी की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की जरुरत है तथा बरसात के दिनों में जल भराव न हो इसके लिए नाले आदि की सफाई का प्रबंध भी पहले करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मंडी में बारिश से पैदा होने वाली जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
इस संबंध में बात करने पर डी.एम.ओ. राज कुमार ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में है तथा जल्द ही इसे हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल निकाली के लिए जो पाइप डाला गया है वह पुराना एवं छोटा होने के कारण बंद हो जाता है, जिससे यह समस्या पैदा होती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या का स्थायी हल किया जाएगा।
बरसात से हुआ जल भराव, नर्क बनी दाना मंडी
Advertisements