सरकारी कालेज टांडा के कैडिटों ने एनसीसी दिवस मनाते हुए लगाए पौधे

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कालेज टांडा में एनसीसी ग्रुप कमांडर जालंधर तथा पंजाब बटालियन जालंधर के दिशा निर्देशों अधीन एनसीसी दिवस मनाते हुए पौधे लगाए गए। प्रिंसिपल वी.के सिंह के नेतृत्व में कालेज के एनसीसी अधिकारी मेजर गुरमीत सिंह की देखरेख में हुए इस प्रोग्राम दौरान एनसीसी कैडिटों की ओर से एनसीसी पॉइंट आर्मी ग्राउंड टांडा में 50 से अधिक नीम के पौधे लगाए गए।

Advertisements

इस मौके पर पौधे लगाने के लिए समाजसेवी प्रीतम सिंह, एसडीओ दलजीत सिंह तथा तीर्थ सिंह प्रीत नगर ने सहयोग दिया। इसके अलावा कालेज कैंपस में गल्जऱ् कैडिटों ने फलदार तथा मेडिसनल पौधे लगाए। इस मौके पर प्रिंसिपल वीके सिंह ने एनसीसी कैडिटों को देश में कम हो रहे जंगलों तथा इसके बुरे प्रभावों से अवगत करवाया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रो. अमरजीत, प्रो. शशि बाला इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here