19 साल में देश के लिए शहीद होकर सराभा ने जगाई थी क्रांति की मशाल: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद करतार सिंह सराभा के 129वें जन्म दिवस के मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने साथियों सहित नगर सुधार ट्रस्ट मार्किट में पहुंचकर शहीद के बुत पर फुष्प भेंटकर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए। इस मौके पर एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि शहीद सराभा ने मात्र 19 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान देकर देश भर में क्रांति की नई अलख जगाई थी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शहीद सराभा अपने बलिदान के लिए युगों युगों तक याद किए जाते रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव आदर्श एवं प्रेरणास्रोत के तौर पर स्थापित रहेंगे। इस मौके पर मुकेश डावर, नवदीप ओहरी, लक्की मरवाहा, पुनीत शर्मा, अमन बग्गा व दिवांशू मरवाहा ने भी शहीद सराभा को पुष्प भेंट कर नमन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here