आम जनता के लिए राहत पैकेज और टैक्स माफी की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अरोड़ा की कोठी का घेराव करेगी आप: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी होशियारपुर की एक बैठक मोहल्ला प्रेमगढ़ में आयोजित हुई। जिसमें ट्रेड विंग के राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी, इंटेलेक्चुअल विंग के सचिव राजेश जसवाल, जिला उप प्रधान बुद्धिजीवी विंग के अजय वर्मा, एक्स सर्विसमैन विंग के जिला सचिव खुशीराम धीमान, एससी विंग के जिला सचिव सरदार अजैब सिंह, महिला विंग पंजाब की सचिव नवजोत कौर ज्योति विशेष तौर पर शामिल हुए. इस अवसर पर एक्स सर्विसमैन विंग के संगठन में बढ़ोतरी करते हुए सरदार मंजीत पाल सिंह एवं सरदार हरजिंदर सिंह को संगठन का ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि आज करोना महामारी के कारण पूरे पंजाब में आम जनता आर्थिक तौर पर कंगाली के कगार पर पहुंच चुकी है और जनता इस कारण मानसिक तौर पर भी काफी परेशानियों का सामना कर रही है उन्होंने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री साहिब पर यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है की महाराजा साहब मस्त हैं और जनता पस्त है आज पंजाब सरकार करोना मामा जी के इस दौर में पंजाब की आम जनता को उसकी हो रही आर्थिक लूट को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है इसलिए आम आदमी पार्टी होशियारपुर सोमवार सुबह 11 बजे कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा की कोठी का आम जनता के हितों की रखवाली के लिए घेराव करेगी संदीप सैनी ने बताया कि यह घेराव कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज सरकार करोना महामारी के इस दौर में अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते और आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि पंजाब सरकार आम जनता को दिल्ली सरकार की तर्ज पर आम जनता के खातों में सीधी आर्थिक सहायता डालें और साथ ही साथ आम जनता पर लगे हर तरह के टैक्स उगाही, पानी सीवरेज, प्रॉपर्टी टैक्स एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा आम जनता की हो रही आर्थिक लूट को जल्द से जल्द बंद कराएं। इस अवसर पर रंजीत सिंह, दविंदर कुमार, हनी, मनी गोगिया, ओंकार त्रेहन, थतरुण गुप्ता, अजय कुमार सैनी, राजू खत्री, चरणजीत सिंह चन्नी, सुभाष चंद्र यादव, सुखदेव आदिया, संजय राजपुरोहित, अमरीक सिंह सैनी, सर्वजीत सिंह, बलवीर सिंह सैनी, सचिन हांडा, रंजीत सिंह सहोता, बलविंदर सिंह बिंदी, भूषण कुमार सैनी, राजेश शारदा तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here