शर्मनाक: ए.एस.आई. 10 हजार रुपये रिश्वत लेता गिरफ्तार, शिव सेना नेता भी काबू

SHO-caught-taking-bribe-vigilance

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना माहिलपुर के रिहायशी क्वार्टरों में बुधवार 17 मई को उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब वजिीलैंस की टीम ने माहिलपुर थाने में तैनात एक थए.एस.आई. को तथा उसके दलाल शिव सेना नेता को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। कथित आरोपियों द्वारा रिश्वत को बाहर फेंकने का भी असफल प्रयास किया गया, पर टीम ने उन्हें काबू कर लिया।
जानकारी अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी खैरड़ ने बताया कि थाना माहिलपुर में जमीनी

Advertisements

खरीद-ओ-फरोख्त के केस में उसके विरुद्ध थाना माहिलपुर में शिकायत हुई थी, जिसकी जांच के लिए ए.एस.आई. बलविंदर सिंह घोतड़ा कर रहे थे। उसने बताया कि शिव सेना हिन्दोस्तान के एम.पी. का चुनाव लड़ चुके नेता जसविंदर सिंह टोहड़ा ने केस को रफादफा करवाने के लिए थानेदार के साथ 20 हजार रुपये में सौदा तय करवा दिया तथा पांच हजार रुपये पेशगी के तौर पर लिए। उसने बताया कि शेष रकम तयशुदा राशि में से 10 हजार रुपये और देने थे, परन्तु उसने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग को कर दी। उसने बताया कि कि 17 मई दिन बुधवार को दोपहर वह 10 हजार रुपये की राशि थानेदार बलविंदर सिंह घोतड़ा के रिहायशी क्र्वाटर नंबर 10 में देने गया था। जहां पर विजीलैंस की टीम ने उसे काबू कर लिया। प$कड़ी गई राशि दलाल जसविंदर सिंह टोहड़ा ने तेजी के साथ क्वार्टर से बाहर फेंकने की कोशिश की पर टीम ने तुरंत उसे काबू करके उसके हाथ धुलवाए। विजीलैंस की टीम ने दोनों के हाथ धुलवाएं और पानी लाल हो गया। इसके उपरांत विजीलैंस की टीम दोनों को तथा लाल पानी को सेथ लेकर रवाना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here