हिंदू समाज का टूटा धैर्य, अपने बल पर करेंगे श्रीराम मंदिर का निर्माण: वर्मा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु दरबार संत जमुना दास महाराज शिवालिक एंक्लेव में हवन यज्ञ करवाया गया। जहां मुख्य मेहमान के रूप में जगमोहन नरूला दंपति तथा भाजपा नेता भारत भूषण वर्मा यज्ञ में विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर भारत भूषण वर्मा ने कहा कि अयोध्या में बाबर ने भगवान श्रीराम का मंदिर को तोड़ कर एक मस्जिद का ढांचा तैयार कर दिया था। जिसे तोड़ कर मंदिर बनाने हेतु गुलाम भारत के समय से अनेकों संघर्ष किए गए और लाखों हिन्दुओं ने इसके लिए कुर्बानियां दी थी।

Advertisements

देश की आजादी के बाद बनने वाली भारत सरकार का दायित्व बनता था कि मस्जिद नुमा ढांचे को ध्वस्त कर वहां पर भगवान श्रीराम जी का मंदिर निर्माण किया जाए। लेकिन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की परवाह न करते हुए मुस्लिम मतों की खातिर सरकार ने ऐसा नहीं किया। 1992 में हिंदुओं द्वारा विवादित ढांचे का विध्वंस कर दिया गया। मंदिर निर्माण तत्कालीन सरकार ने नहीं करने दिया उस संघर्ष में भी हिन्दुओं की हत्याएं की गई। लंबे समय से मामला अदालत में होने के बावजूद पूर्ण उम्मीद थी कि जल्द ही फैसला हमारे हक में आ जायेगा परंतु अब अदालत ने यह कहते फैसला लटका दिया कि यह जरूरी नहीं है कि इस मसले को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने कहा कि अब हिन्दू समाज का धैर्य टूट चुका है इसलिए हिन्दुओं की भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि राम मंदिर मामले का समाधान अति शीघ्र किया जाए, अन्यथा हिन्दू अपने बल पर मंदिर निर्माण के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर सुरिंदरपाल कौर सैनी, निर्मल सिंह सैनी, सुरिंदर शर्मा, सुधीर जैन व पूजा नरूला उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here