भारत व नेपाल के विभिन्न प्रदेश सहकारिता अधिकारियों की टीम ने लांबड़ा-कांगड़ी सोसायटी का किया दौरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नैशनल कोआप्रेटिव यूनियन आफ इंडिया के सहायक डायरैक्टर अनंत दूबे व प्रोजेकट मैनेजर एन.सी.यू.आई अलिल दोबे की नेतृत्व में भारत व नेपाल के विभिन्न प्रदेश सहकारिता अधिकारियों की टीम द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से सममानित दी लांबड़ा- कांगड़ी मलटीपपर्ज कोआप्रेटिव सोसायटी का दौरा किया गया। इस मौके पर प्रोजेकट मैनेजर जसविंदर सिंह द्वारा प्रोजेकटर के माध्यम से कार्यों व प्रोजैक्टों की जानकारी दी गई।

Advertisements

टीम ने फीलड में जाकर सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कार्य जैसे बायो गैस पलांट, ऐग्रो सर्विस सेंटर, डीजल पंप व सोसायटी के डिजीटलाईजेशन प्रणाली व कई अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सहायक डायरेकटर अंनत दूबे ने सोसायटी के कामों की सराहना करते हुए कहाकि देश के विभिन्न प्रदेशों से सहकारिता विभागों के अधिकारियों द्वारा लांबड़ा- कांगड़ी सोसायटी का दौरा करके प्रोजेकट की जानकारी हासिल करना सोसायटी के लिए बड़े गौरव की बात है।

इस मौके पर पूर्व डी.एम मोहन लाल, सचिव चंद्र देव सिंह, अनिल कुमार टी बी करनाटका, बिहार से अजय कुमार, नेपाल से अवध ठाकुर व स्वपनल श्रेष्ठा हमीरपुर से आशीश कुमार, सिकिकम से कला राय, फरीदाबाद से उमेश कुमार, दिल्ली से मनोज शर्मा व मोहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here