जिला प्रशासन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने लगाया तीसरा कोविड-19 टीकाकरण कैंप

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के डायरेक्टर लीगल पंजाब एडवोकेट विक्रांत राणा ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से तीसरा कोविड टीकाकरण कैम्प नीलकंठ मंदिर,कमल विहार जालंधर में लगाया गया। राणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज इस विशेष शिविर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया । आगे उन्होंने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में मानवता की सेवा के लिए इस तरह के विशेष कैंप जिला प्रशासन की मदद से अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाएंगे।

Advertisements

संगठन के मीडिया एडवाइजर सुरिंदर रणदेव ने आगे कहा कि यदि कोई संस्थान भविष्य में इन शिविरों को प्राप्त करना चाहता है, तो वे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की टीम से संपर्क कर सकते हैं। जो भी अनुरोध आएंगे मानवाधिकार की टीम द्वारा जिला प्रशाशन के पास अनुमति की लिए भेज दिए जायेंगे। राणा और संगठन की संयुक्त सचिव मनिंदर कौर ने श्री राम सेवक मंडल ट्रस्ट के प्रधान पवन कुमार शर्मा और बाक़ी लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर संगठन की सचिव भावना कपूर व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here