सड़क से अतिक्रमण हटाने को म्युनिसिपल कमेटी द्वारा चलाया गया अभियान

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिला क्षेत्र के अंतर्गत म्युनिसिपल कमेटी कालाकोट द्वारा वार्ड नंबर 6 चैनपुर में एक अभियान चलाकर सड़क पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के तौर पर बाढ़ बंदी को हटाया गया। साथ ही लोगों को यह चेतावनी दी गई कि सड़क तक अतिक्रमण कर वाहन चालकों तथा लोगों के लिए परेशानी पैदा ना करें। वही इस अभियान में म्युनिसिपल कमेटी के चेयरमैन विजय सूरी , खिलाफ वर्जी इंस्पेक्टर रमेश कुमार , नायब तहसीलदार बस्तीराम पटवारी मोहम्मद फारूक , सब इंस्पेक्टर अमित चौधरी ने पुलिस टीम को साथ लेकर सड़क पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया और इस दौरान कुछ सामान आदि को भी जप्त किया गया।

Advertisements

इस दौरान म्युनिसिपल कमेटी के चेयरमैन विजय सूरी ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को सावधान करते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर बनी नालियों तक कोई भी अतिक्रमण ना करें। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोग चारदीवारी के तौर पर अपनी बाढ़ बंदी सड़क तक करके परेशानी पैदा कर रहे थे और इससे वाहन चालकों तथा लोगों को परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया और लोगों को सावधान किया गया है कि आगे से ऐसा ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के तौर पर दंडित किया जाएगा इसलिए भलाई इसी में है कि दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here