जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन को 3000 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् दिए जाएंगे: रजि़या सुल्ताना

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। तीसरी संभावित कोविड-19 लहर और पंजाब में ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के मद्देनजऱ, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने विश्व बैंक की सहायता से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से 3000 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् (ओसी) की खरीद की गई है। यह ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् एक नामी कंपनी से खऱीदे गए हैं और 10 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की सामथ्र्य के साथ काम कर सकते हैं।इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री रजि़या सुल्ताना ने बताया कि 500 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटजऱ् की पहली खेप राज्य में पहुँच चुकी है और पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन को सौंप दी गई है।

Advertisements

उन्होंने आगे बताया कि 1000 ओ.सीज़. की अगली खेप 15 जून तक आ जाएगी और 1500 ओ.सीज़. की एक और खेप 30 जून तक आने की संभावना है।मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन 3000 ओ.सीज़. की अलॉटमैंट सरकारी अस्पतालों को की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने कोविड महामारी के कारण राज्य में ऑक्सीजन संकट के प्रबंधन में सहायता के लिए यह विनम्र सा योगदान दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here