हर जरुरतमंद और गरीब तक पहुंचाया जाए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना की दूसरी लहर में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पुन: लागू कर मई और जून के महीने में हर गरीब को 5-5 किलो अनाज मुफ्त देने की घोषणा की है। जिसको पंजाब सरकार पूरी ईमानदारी तथा राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर लागू करते हुए गरीबों को राशन वितरित करे। उक्त बात जिला भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू व मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कार्ड बने हुए थे, जिन्हें कटवा दिया गया तथा उनके स्थान पर कांग्रेसियों द्वारा अपने चहेतों के कार्ड बनवा दिए गए। जोकि गरीबों के साथ सरासर अन्याय है। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो सामर्थ होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों की जांच करके उनके कार्ड काटने चाहिए।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि कुछ लोग जोकि मध्यमवर्ग से संबंधित है तथा कोरोना के कारण उनके समक्ष भी कई प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गई हैं और उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाना समय की मांग है। इसलिए ऐसे लोगों की पहचान करके उन्हें भी इसके साथ जोडऩा चाहिए। लेकिन दुख की बात है कि होशियारपुर में सत्ताधारी औछी राजनीति करके लोगों को योजना के लाभ से दूर कर रहे हैं। जो लोग गरीब हैं व इस योजना में शामिल नहीं हैं उन्हें भी इसका लाभ देते हुए राशन दिया जाना चाहिए। भाजपा नेताओं ने योजना पुन: शुरु करने के लिए जहां केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया वहीं पंजाब सरकार से मांग की कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि मानव सेवा है और इसका अनुसरन करते हुए हर उस गरीब को योजना का लाभ पहुंचाया जाए, जिसे सबसे ज्यादा जरुरत है न कि उन्हें जो कांग्रेस के चहेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here