गुज्जर समाज के उत्थान में मनसा राम बिटन का योगदान सराहनीय: रिशव बिटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मनसा राम बिटन के जन्मदिन के अवसर पर उनके परिवार की तरफ से कोरोना महामारी को देखते हुए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एडवोकेट रिशव बिटन ने बताया श्री मनसा राम बिटन जोकि गुज्जर समाज के लिए पिछले लंबे समय से समाज भलाई के कार्य करते आ रहे हैं तथा उनकी समाज को बहुत बड़ी देन है। रिशव बिटन ने बताया कि वह भी लोक कल्याण से जुड़े होने के कारण उनका विभिन्न जिलों में आना-जाना लगा रहता है। जिनमें नवांशहर, लुधियाना, ऊना में श्री मनसा राम बिटन द्वारा जन संघ (भाजपा) के समय से संघ में रहते हुए समाज भलाई कार्य करवाते आ रहे हैं इस विषय में उन्हें जानकारी विभिन्न लोगों के साथ चर्चा करते समय मिली। जिसे सुनकर वह काफी भावुक हुए। उन्होंने कहा कि श्री मनसा राम बिटन ने नगर कौंसिल होशियारपुर के कार्यरत होने के समय तथा बाद में भी समाज सेवी कार्य करते हुए अपना जीवन व्यतीत किया।

Advertisements

इस मौके पर रिशव बिटन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए अंतराष्ट्रीय गुज्जर दिवस के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था और अब वलाभाई पटेल की जयंती जोकि 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी उस दिन गुज्जर समाज की तरफ से बड़ा कार्यक्रम आयोजित जाएगा और आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी घोषणा भी की जाएगी। इसके बाद रिशव बिटन ने संकल्प लेते हुए कहा कि गुज्जर समाज कल्याण कार्यों को उनके परिवार द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा ताकि गुज्जर भाईचारा मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी को छोडक़र अपने समाज को पहल के आधार पर रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here