टांडा में हुई गौहत्या को लेकर कमाही देवी में रोष मार्च, तलवाड़ा पुलिस को जिलाधीश के नाम दिया मांग पत्र

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। टांडा में फोकल प्वाइंट के नजदीक रेलवे लाइन के पास लगभग 20 से 25 गोवंश की निर्मम हत्या की गई है, इसको लेकर पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन जारी है। जिसके तहत आज कमाही देवी बाजार में एक विशाल रोष मार्श निकाला गया जिसमें पूज्य महंत 108 श्री राजगिर जी और कई संख्या में इलाके के लोगों ने इस में भाग लिया यह रोष मार्श पूरे कमाही देवी बाजार में निकाला गया और सभी ने एकमत होकर एक मांग पत्र तैयार किया। जिसमें दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे का आग्रह पुलिस से किया गया और यह मांग पत्र डीसी होशियारपुर के नाम दिया गया है मांग पत्र को लेने के लिए तलवाड़ा थाना से एएसआई नरेंद्र कुमार अपने साथियों सहित पहुंचे उन्होंने यह मांग पत्र दिया इस मौके पर पूज्य महंत 108 श्री राजगिर जी ने कहा की जय हमारे लिए बहुत ही निंदनीय घटना है इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया गया है इस तरह की निर्मम हत्या किसी के मन में कैसे आ सकती है इस हत्या ने ऐसा जख्म हमारे समाज को दिया है जो कभी भुलेगा नहीं उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से भी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन दोषियों को पकड़ा जाए इन्हें ऐसी सजा दी जाए कि फिर से कोई ऐसी हरकत दोबारा ना करें इस रोष प्रदर्शन में सभी ने एकमत होकर कहा कि प्रशासन अगर जल्द से जल्द इन दोषियों को नहीं पकड़ेंगे तो यह रोष प्रदर्शन आगे से भी कई गुना बढ़ जाएगा इसलिए हिंदू समाज को रोष प्रदर्शनों के लिए मजबूर ना किया जाए तो अच्छी बात है इस मौके पर उपस्थित कैप्टन ओंकार, सरपंच शादीलाल पिंकी, शाम मुरारी, रमन गोल्डी, सतपाल बिट्टू, अशोक मेहता, दर्शन चौधरी,डा. रविंदर,मास्टर श्यामलाल, लाला श्याम लाल, राजेश राजू, लकी मेहता, सरवन फौजी,अजय शास्त्री, मदनलाल, विजय, लंबरदार नरबीर सिंह,रामवीर, दविन्द्रर कंवर, रमेश ठाकुर,गोपाल, सुदर्शन ऐरी, विनोद, यशपाल काका,सोनु, लाली, विपन, काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here