30 को गांव नंगल खुंगा में लगेगा विशेष वोटर जागरुकता कैंप: प्रदीप सिंह ढिल्लों

होशियारपुर, 29 जून : सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी-कम-चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी 41-उड़मुड़ प्रदीप सिंह ढिल्लो ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के निर्देशों पर 18-21 वर्ष के नौजवानों की वोट बनाने व आम जनता को वोट की महत्ता के प्रति जागरुक करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में वोटर जागरुकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बतााय कि 30 जून को विधान सभा क्षेत्र 41-उड़मुड़ के गांव नंगल खुंगा में विशेष जागरुकता कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में संबंधित बूथ लैवल अधिकारी, सुपरवाइजर व स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. दक्ष सोहल उपस्थित होकर आम जनता से वोट बनाने, वोटर सूचि में दर्ज विवरण को दुरुस्त करने व वोट कटवाने संबंधी फार्म प्राप्त करेंगे। इसके अलावा प्रो. दक्ष सोहल इलाके के लोगों को वोट की महत्ता के प्रति जागरुक  भी करेंगे।

Advertisements


चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी 41-उड़मुड़ प्रदीप सिंह ढिल्लों ने गांव खुंगा व आस-पास के गांवों की आम जनता को अपील की कि इस विशेष कैंप का लाभ लिया जाए व जिन वोटरों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो गई है या इससे अधिक है पर अपनी वोट नहीं बनाई वे अपनी वोट जरुर बनावाएं। उन्होंने बताया कि इसी तरह 2 जुलाई को गांव मूनक खुर्द, 7 जुलाई को गांव जाजा, 9 जुलाई को गांव दारापुर, 14 जुलाई को नजदीक बस स्टैंड टांडा, 16 जुलाई को डाल(बोहड़ के नीचे), 21 जुलाई को गांव उहड़पुर, 23 जुलाई को बसी जलाल, 28 जुलाई को कंधाला जट्टां, 30 जुलाई को नंगल फरीद, 4 अगस्त को जौड़ा, 6 को खोखर, 11 अगस्त को तलवंडी सल्लां, 13 अगस्त   को अवाण घोड़ेशाह, 18 अगस्त को सहिबाजपुर, 20 अगस्त को फिरोज रोलियां, 25 अगस्त को गिल, 27 अगस्त को मियाणी, 1 सितंबर को गांव रड़ा व 3 सितंबर को गांव सलेमपुर में वोटर  जागरुकता कैंप लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here