डेयरी फार्मिंग व वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग कोर्स करने वालों को दिए प्रमाण पत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वैरोजगार सिखलाई संस्था होशियारपुर द्वारा गांव कूंटां में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग कोर्स के खत्म होने पर शिक्षार्थियों को सार्टीफिकेट बांटे गए। इस मौके पर संस्था के डायरैक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मुफ्ट ट्रेनिंग देकर स्वैरोजगार के मौके उपलब्ध करवाना है। उन्होंने शिक्षार्थियों को डेयरी वार्मिंग के धंधे संबंधी कर्जे की अधिक से अधिक योजनाएं बताते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

इस मौके पर डी.डी.एम. नॉवार्ड इंद्रजीत कौर ने खेतीबाड़ी को बहुत ही लाभदायक धंधे बताते हुए इन धंधों को सभी को मिलकर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षार्थियों को डेयरी के कार्य के साथ वर्मी कम्पोस्ट का भी कार्य शुरू करने के लिए कहा। इस मौके चीफ लीड जिला मैनेजर आर.के. चोपड़ा ने शिक्षार्थियों को यूनिट को बढ़ाने के लिए तकनीकी योजना बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर फैकल्टी साक्षी जोशी, मनीष कुमार सीनियर मैनेजर पी.एन.बी. भूंगा, दलजीत सिंह एक्सिस बैंक भूंगा, डिपार्टमैंट आफ पशु विभाग से रिटा. डिप्टी डायरैक्टर डा. मोहन सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here