चुनाव अधिकारी ने किया पोलिंग बूथों व वोटर जागरुकता कैंपों का औचक निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधान सभा चुनावों व कोविड-19 संबंधी भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों को मुख्य रखते हुए आज चुनाव अधिकारी पंजाब हरीश कुमार ने विधान सभा क्षेत्र 41- उड़मुड़ के गढ़दीवाला में स्थित पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चुनाव अधिकारी ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार जिन पोलिंग बूथों पर 1000 से अधिक वोटर हैं, उन बूथों पर कोविड-19 की गाइडलाइन्ज अनुसार अगजिलरी बूथ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिन पोलिंग स्टेशनों के अगजिलरी बूथ बनाए जाने हैं, वे हिदायत मुताबिक सही हैं। बूथों पर उनके साथ नायब तहसीलदार गढ़दीवाला-कम-सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-41 उड़मुड़ मनोहर लाल व सुपरवाइजर हरदीप सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisements


हरीश कुमार ने इसके बाद जिला चुनाव कार्यालय के माध्यम से लगाए जा रहे वोटर जागरुकता कैंपों का दौरा भी किया गया। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र 43- होशियारपुर के गांव अज्जोवाल में लगाए गए वोटर जागरुकता कैंपों का भी निरीक्षण किया। चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से उस क्षेत्र के लोगों को वोट बनाने में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा गया व उनको विश्वास दिलाया कि हिदायतों के मुताबिक योग्य व्यक्तियों की वोट वोटर सूची में जरुर दर्ज कर दी जाएगी। इस कैंप में लोगों की शमूलियत को देखते हुए उन्होंने बूथ लैवल अधिकारी रिंपल कुमार, प्रेम चंद, चमन लाल, सुपरवाइजर अशोक कुमार, चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, कानूनगो सुखदेव सिंह, दीपक कुमार, राजन मोंगा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here