श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनना शुरू:तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश भाजपा कोर कमेटी सदस्य व पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए सूद ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जा के खिलाफ थे और उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताते हुए अनुच्छेद 370 का पुरजोर विरोध किया था। संसद के भीतर और बाहर इसके खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी। भारतीय जनसंघ का मकसद इसे तत्काल समाप्त करना था। मुखर्जी ने 26 जून 1952 को अपने लोकसभा भाषण में इस प्रावधान के खिलाफ आवाज उठाई। राज्य का अलग झंडा होने और प्रधानमंत्री के प्रवाधान पर मुखर्जी ने कहा था ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।’ मोदी सरकार ने 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Advertisements

इस मौके पर जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि कहा कि जनसंघ के इस संस्थापक ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने पूरे जीवन को न्यौछावर कर दिया।ऐसे महान तपस्वी को नमन है।शर्मा ने कहा कि मुख़र्जी ने अल्पायु में ही जनसंघ के रूप में जो बीजारोपण किया था,आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में भाजपा वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने है।हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके मार्ग पर चलकर देशहित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर जिला महामंत्री मीनू सेठी,कुलवंत कौर, बिंदु सूद,सुरिंदर कौर,सुषमा सेतिया,मीना सूद,हेमलता,विग,सुनीता,एडवोकेट प्रिया, पल्लवी, रणजीत कौर, सुरेश भाटिया, भारत भूषण वर्मा,कमलजीत सेतिया, सुरिंदर भट्टी,विजय अग्रवाल, जिन्दू सैनी,अश्वनी छोटा,राजा सैनी,पण्डित ओंकारनाथ शर्मा, जिन्दू सैनी,शिव कुमार काकू,अनिल हंस,कर्ण मेहता,जतिंदर पनेसर,अनिल जैन,यशपाल शर्मा,अमरजीत लाडी,डॉ राजीव कोहली,कर्मबीर बाली आदि उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here