अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने पंजाब स्टेट लाईवलीहुड् अभियान की प्रगति का लिया जायज़ा

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़): औरतों को आत्म- निर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के उदेश्य से चलाए जा रहे पंजाब स्टेट लाईवलीहुड् अभियान की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह ने विशेष बैठक की, जिसमें उन्होनें योजना की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर यूको बैंक और अन्य बैंक मैनेज़रों को सैल्फ हेल्प ग्रुपों के खाते खोलने और सी.सी.एल. डिसबरस करने के आदेश दिए । अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस मिशन का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की औरतों के स्व- सहायता समूह बनाना और उनका सामाजिक और आर्थिक जीवन स्तर ऊँचा उठाना है। उन्होनें कहा कि इस योजना का लक्ष्य गाँवों में गरीब परिवारों की औरतों को स्व -सहायता समूह में जोड़ना है।

Advertisements

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब स्टेट लाईवलीहुड् मिशन जालंधर जिले के तीन ब्लाक आदमपुर, भोगपुर और जालंधर, पश्चिमी में चल रहा है और इन तीन ब्लाकों में मौजूदा समय 612 स्व -सहायता समूह चल रहे है, जिनमें लगभग 6000 से अधिक औरतों इन समूहों के द्वारा इस योजना के साथ जुड़ी हुई है। इन औरतों को सरकार की अलग -अलग योजनाओं अधीन स्व- रोज़गार के साथ सम्बन्धित प्रशिक्षण जैसे कि अचार बनाना, बुटीक,जूट के थैले और फ़ुटबाल सिलाई आदि कोर्स करवाए जाते है, जिससे औरतें स्व निर्भर बन कर अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here