गौ हत्या बंद करवाने का जो शपथ पत्र दे उसी को करें मतदान: स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गऊमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने तथा गौ हत्या बंद करवाने के लिये भ्रमण पर निकले जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का होशियारपुर पहुंचने पर नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में हरियाणा रोड स्थित अग्रवाल भवन में पादुका पूजन और धर्म सभा के आयोजन किये गये जिसमें जगदगुरू शंकरचार्य स्वामी जी ने कहा कि दान हमेशा सुपात्र को ही देना चाहिये, कुपात्र को दिया हुआ दान, दान देने वाले व्यक्ति के लिये विनाश का कारण बन जाता है। अन्य सभी दानो की तरह मतदान भी हमारे और हमारे देश के भविष्य को तय करता है। उन्होंने आज तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार से शपथ पत्र नहीं लिया कि अगर वह चुनाव जीत गया तो गौहत्या बंद करवा दी जायेगी जिसके चलते आज भी गौ हत्या जारी है। अब की बार सभी सनातनी, सभी हिन्दु शपथ लें कि जो भी उम्मीदवार वोट मांगने आता है उससे पहले शपथ पत्र लिया जाये कि उनकी सरकार बनने के बाद उसके जीतने के बाद गौ हत्या को पूर्ण तौर पर बंद कर दिया जायेगा और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जायेगा।

Advertisements

नई सोच संस्था ने किया जगतगुरू शंकरचार्य का होशियारपुर में भव्य स्वागत

धर्म सभा में शंकरचार्य जी ने श्री तीक्ष्ण सूद पूर्व कैबिनेट मन्त्री पंजाब और कीमती भगत पूर्व चेयरमैन गऊ सेवा कमिशन और अशवनी गैंद की गऊसेवा के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। मौके पर शहर भर की समाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संस्थाओं ने शंकरचार्य जी का स्वागत किया गया। रीना कौशल भजन मण्डली द्वारा भजन गायन किया गया। धर्म सभा में पहुंचने वाले में पूर्व चेयरमैन एस.सी. कमिशन विजय सांपला, पूर्व मन्त्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, गौरक्षिणी सभा के अध्यक्ष विश्वनाथ बंटी, शिवसेना नेता रणजीत राणा, साहिल सांपला, सेठ नवदीप अग्रवाल, कृष्ण चौबे, सेठ रोहताश जैन, पूर्व पार्षद कमलजीत सेतिया, ऐडवोकेट अजय कुमार, मनमोहन शर्मा, शशि डोगरा, वीर प्रताप राणा, अर्जुन, संजीव अरोड़ा, कपिल देव पराशर, भारत भूषण वर्मा, अशवनी ओहरी, हरिश गुप्ता, हैप्पी, यशपाल शर्मा, अजय राणा, जोगेश सहदेव, नवाब पहलवान, डॉ. अशोक गुप्ता, सुरिन्द्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजन गुप्ता, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, मनदीप शर्मा, शिवम ओहरी, कृष्ण कुमार अरोड़ा, सोनू अरोड़ा, शिवम गैंद, अभि भाटिया, सुधा सिंगला, अमनदीप सिंह, सोनू टंडन, सर्बजीत सिंह पूर्व पार्षद, सतपाल भाटिया, अशोक शर्मा, संदीप जोशी, सुनीता चोपड़ा, नीलम रानी, कमलेश रानी, सोनू ठाकुर, प्रकाशी, रेखा ठाकुर एवं भारी संख्या में लोग शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here