जिला संघर्ष कमेटी व तीक्षण सूद ने शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी की ओर से शहर में बिगड़ ही कानून व्यवस्था के विरोध में एक मांग पत्र एस.पी. गुरप्रीत सिंह को जि़ला प्रधान कर्मवारी बाली की अध्यक्षता में दिया गया। जिसमें पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि शहर में बढ़ रही गुंडागर्दी और चोरियों के कारण शहरवासियों में तनाव व्याप्त है, इसे दूर किया जाए। कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आंतकवाद को समाप्त करके विश्व में अपना नाम ऊंचा किया है और आज वही पुलिस सत्ताधारियों के दवाब में मजबूर नजर आ रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि पुलिस दवाब में आकर काम न करे और जनता की सुरक्षा को पहल दे। जनता टैक्स देती है और अपनी सुरक्षा चाहती है जिसे दिया जाए। कर्मवीर बाली ने कहा कि सियासी दखल अंदाजी के कारण पुलिस की बेकार में बदनामी हो रही है।

Advertisements

इस अवसर पर एस.पी. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस पूरी तनदेही से काम करेगी और शहर में सुरक्षा बहाल की जाएगी। कर्मवीर बाली ने कहा कि आज की सांकेतिक 8 घंटे की भूख हड़ताल शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस अवसर पर डायरैक्टर कुलदीप सिंह, चेयरमैन नवल किशोर कालिया, विनय कुमार, कृपाल सिंह, तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, कुलवंत कौर, नरिन्द्र कौर (एम.सी), हरीश वर्मा, सुरिन्द्र कौर सैनी, वीर प्रताप राणा, अश्विनी गैंद, सुरिन्द्र भट्टी (एम.सी), अश्विनी विग, हेमलता विग, सुनीता रानी, राजा सैनी, अजै शर्मा, लक्की भाटिया, अशोक कुमार शौकी, जिन्दू सैनी, ऊषा भल्ला, कमलजीत सेतिया, हरमेश लाल, संजू अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here