दो सप्ताह का डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 6 सितंबर से होगा शुरु: डिप्टी डायरेक्टर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी हरविंदर सिंह ने बताया कि पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान, किसानों व डेयरी फार्मरों के लिए 6 सितंबर से दो सप्हात का डेयरी प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कोर्स संबंधी काउंसलिंग 2 सितंबर को कार्यालय डिप्टी डायरेक्टर डेयरी, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स, चौथी मंजिल कमरा नंबर 439 में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए दुधारु पशुओं की खरीद से लेकर रख रखाव, खाद्य खुराक, नस्ल सुधार, संभाल व सुचारु मंडीकरण की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Advertisements

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इस प्रशिक्षण से पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान अपना धंधा शुरु कर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में भाग लेने वाला शिक्षार्थी ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता हो, कम से कम पांचवी कक्षा पास हो व उसकी आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक अपने दस्तावेज जैसे कि पढ़ाई का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति का सर्टिफिकेट व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर कार्यालय डिप्टी डायरेक्टर डेयरी, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 439 में दफ्तरी कामकाज के समय के दौरान संपर्क कर सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के समय सरकार की ओर से जारी कोविड-19 हिदायतों का पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here