जिले में आज 18-44 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों वाले 3574 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन की ओर से 18-44 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों वाले लाभार्थियों के कोविड टीकाकरण के लिए आज सर्विसेज क्लब होशियारपुर में मैगा टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों की ओर से 2819 लाभार्थियों ने कोविड टीकाकरण करवाया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने विशेष तौर पर पहुंच कर जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों का उत्साह बढ़ाया वहीं टीकाकरण करवाने आए लोगों की भी हौंसला आफजाई करते हुए कहा कि सभी योज्य लाभार्थियों को वैक्सीनेशन जरुर करवाना चाहिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिले में आज अलग-अलग स्थानों आयोजित कैंपों में उक्त आयु वर्ग के 3574 लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की गई है।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 323071 डोजें लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 9159 हैल्थ केयर वर्करों को पहली व 4711 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह 34706 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली व 8546 को दूसरी डोज लगाने के साथ-साथ 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 146356 लाभार्थियों को पहली व 22910 को दूसरी डोज लग चुकी है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों में 75583 को पहली व 21100 को दूसरी डोज लगाई  जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 100 के करीब वैक्सीनेशन टीमें है जो कि अलग-अलग स्थानों पर योज्य लाभार्थियों की वैक्सीनेशन कर रही है।


अपनीत रियात ने बताया कि 16 मई को श्री सत्य नारायण मंदिर होशियारपुर नजदीक एस.डी. स्कूल कनक मंडी में हाई रिस्क प्रोफेशनल जिनमें दुकानदारों, बैंक कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों के अलावा 18-44 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए सभी योज्य लाभार्थी इस कैंप में अपना टीकाकरण जरुर करवाएं। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी हालत में सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों के प्रति लापरवाही न अपनाए बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें कि मास्क पहनना, एक दूसरे से बनती दूरी बना कर रखना आदि कितना जरुरी है। उन्होंने बताया कि सिविल व पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन-रात एक कर लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने में डटी हुई हैं, जिनका लोगों को भरपूर साथ देते हुए कोरोना पर फतेह दर्ज करनी चाहिए।

जिला प्रशासन की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से जरुरी जानकारी हासिल की जा सकती है। बैडों की जानकारी के लिए 82187-65895, आक्सीजन सिलेंडर, रेमेडेसिवर, टोसीलिजुमाब या आर.टी-पी.सी.आर की ओवर चार्जिंग या कालाबाजारी को लेकर शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 81466-22501 व कफ्र्यू की गाइडलाइनज का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, समूह या संस्था की सूचना देने के लिए 88722-31039, 92570 -37000 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here