भूतगिरी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना रोड पर प्राचीन भूतगिरि मंदिर होशियारपुर में शिव मंदिर विकास समिति की तरफ से पंडित श्याम ज्योतिषी की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में संकीर्तन मंडली की तरफ से श्री कृष्ण जी के सुंदर भजन गाए गए और बाद में प्रसाद भी वितरित किया गया। कई बच्चे श्री कृष्ण राधा जी की वेषभूषा में सजकर आए हुए थे। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण जी का झूला भी तैयार किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने विशेष तौर पर पहुंचकर मंदिर में माथा टेक भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर शाम सुंदर अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा मजबूत होता है और हम अपनी संस्कृति के साथ भी जुड़े रहते हैं।

Advertisements

इस मौके भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हिमाचल भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी विशेष तौर पर मंदिर में नतमस्तक होकर श्री कृष्ण जी की शिक्षाओं पर चलने का भी आह्वान किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक की तरफ आए हुए गणमान्यों का विशेष तौर पर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर कमल चौधरी, पंडित श्याम ज्योतिषी, संजीव तलवाड़, पार्षद अशोक मेहरा, सुरेश कुमार, रविंदर अग्रवाल, प्रदीप डोगरा, कैप्टन दर्शन सिंह, सुधीर कावरा, दिलबाग सिद्धू, अश्विनी कालिया, एडवोकेट संदीप, संजय शर्मा व भूतगिरी महिला मंडली मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here