जनता का सेवक हूं, समस्याओं को हल करवाना मेरी जिम्मेवारी : डा . राज कुमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। चब्बेवाल में कांग्रेस कार्यालय में डा. राज कुमार ने हलकों निवासियों की समस्याएं सुनी। बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के साथ बात कर हल किया गया और कुछ के लिए संबंधित विभागों को जल्द निपटारा करने की हिदायत दी गई। डा. राज कुमार ने कहा कि इस मानसून में भारी बरसात के साथ चोअ भरने से गांवों की सडक़ों का बहुत नुकसान हुआ है। हल्का निवासियों को इससे हो रही परेशानी उनके ध्यान में है और वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वह खुद प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे है। जहां बारिश में भी कुछ कार्य हो सकता था, वह करवाए गए है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।

Advertisements

– भारी बारिश के साथ नुकसानी सडक़ों की पहल के आधार पर होगी मुरम्मत

जैसे कि परसोवाल बठुला सडक़ पर मिट्टी डालकर जे.सी.बी. लगवाकर सडक़ को चलता किया और कोट फतूही में लंबे समय से बंद पड़े नाले को जे.सी.बी लगवाकर चलता किया ताकि पानी से साथ लगते खेतों को नुकसान ना पहुंचे। बिछोही-ताजेवाल के काजवे के बाढ़ के साथ बह जाने से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर जिलाधीश ईशा कालिया को साथ लेकर मौके का मुआयना किया और काजवे की तुरंत मर6मत के लिए जिलाधीश द्वारा आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही जिलाधीश से यहां पुल बनवाने की भी सिफारिश की ताकि फिर से लोगों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। डा. राज कुमार ने कहा कि मेरे लोगों की समस्याएं मेरी अपनी है और इनका हल करवाने के लिए मेरे द्वारा हर बनता प्रयास करना मेरा फर्ज है जोकि मैं तनदेही के साथ करता आया हूं और करता रहूंगा। इस मौके पर डा. जतिंदर कुमार भी मौजुद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here