25 को वर्चूअल तरीके से मनाया जाएगा राष्ट्रीय वोटर दिवस: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि राष्ट्रीय वोटर दिवस 25 जनवरी को आनलाइन वर्चूअल तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में लोगों व वोटरों को चुनाव में वोट डालने की महत्ता से परिचित करवाने के साथ-साथ मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा। जिले के स्मार्ट स्कूलों के माध्यम से समूह बूथ लैवल अधिकारियों,  स्कूलों के प्रिंसिपलों व प्रमुख बूथ लैवल पर वर्चूअल समागम में शामिल होंगे।

Advertisements

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि बूथ लैवल समागम को  जिला स्तर पर मनाए जाने वाले समागम के साथ वर्चूअल जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर करवाए जाने वाले आनलाइन समागम में 5 नए बने नौजवान वोटरों(18-19 आयु वर्ग) को एपिक किट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा योग्यता तिथि 1-1-2022 के आधार पर समरी रिविजन के दौरान प्रशंसनीय सेवाओं के लिए बेस्ट ई.आर.ओ, नोडल अधिकारी स्वीप, बी.एल.ओ. के नाम घोषित किए जाएंगे व क्रमवार इनको 2000, 1500 व 1000 रुपए  व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here